नयी दिल्ली, सात दिसंबर (भाषा) सरकार की इरकॉन इंटरनेशनल में आठ प्रतिशत तक हिस्सेदारी बिक्री की पेशकश को बृहस्पतिवार को संस्थागत निवेशकों की ओर से 100 प्रतिशत से अधिक अभिदान दिया। संस्थागत निवेशकों ने इस पेशकश में 2,400 करोड़ रुपये से अधिक की बोली लगाई गई।
सरकार दो दिन की बिक्री पेशकश (ओएफएस) में इरकॉन में आठ प्रतिशत हिस्सेदारी यानी 7.53 करोड़ इक्विटी शेयर 154 रुपये प्रति शेयर के न्यूनतम मूल्य पर बेचेगी।
यह निर्गम खुदरा निवेशकों के लिए शुक्रवार को खुलेगा।
गैर-खुदरा निवेशकों ने बृहस्पतिवार को 15.66 करोड़ से अधिक शेयरों के लिए बोली लगाई, जबकि उनके लिए 3.38 करोड़ से अधिक शेयर आरक्षित थे। बोली का सांकेतिक मूल्य 157.24 रुपये था।
रेल इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी इरकॉन में सरकार के पास फिलहाल 73.18 प्रतिशत हिस्सेदारी है।
चालू वित्त वर्ष में सरकार ने अबतक केंद्रीय सार्वजनिक उपक्रमों में अल्पांश हिस्सेदारी बेचकर 8,859 करोड़ रुपये जुटाए हैं। वित्त वर्ष 2023-24 के बजट में सार्वजनिक उद्यमों के विनिवेश से 51,000 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा गया है।
भाषा अनुराग अजय
अजय