इरडा के चेयरमैन अजय सेठ ने बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन की वेबसाइट पेश की

इरडा के चेयरमैन अजय सेठ ने बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन की वेबसाइट पेश की

  •  
  • Publish Date - September 17, 2025 / 09:32 PM IST,
    Updated On - September 17, 2025 / 09:32 PM IST

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) भारतीय बीमा विनियामक एवं विकास प्राधिकरण (इरडा) के चेयरमैन अजय सेठ ने बुधवार को बीमा सुगम इंडिया फेडरेशन (बीएसआईएफ) की आधिकारिक वेबसाइट पेश की।

एक बयान में कहा गया कि बीएसआईएफ की आधिकारिक वेबसाइट का पेश किया जाना भारत की अग्रणी डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना (डीपीआई) के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह ‘2047 तक सबके लिए बीमा’ के राष्ट्रीय विजन और प्रधानमंत्री के ‘विकसित भारत 2047’ मिशन के अनुरूप है।

सेठ ने कहा कि बीमा सुगम भारत में बीमा के लिए डिजिटल सार्वजनिक अवसंरचना के निर्माण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है और यह पहल पॉलिसीधारकों को सशक्त बनाएगी, बीमा की पहुंच को बढ़ाएगी और मूल्य श्रृंखला में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करेगी।

उन्होंने कहा, ‘‘…मुझे विश्वास है कि सामूहिक उद्योग प्रतिबद्धता के साथ, प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 मिशन के तहत ‘2047 तक सभी के लिए बीमा का विजन वास्तविकता बन जाएगा।’’

भाषा योगेश रमण

रमण