stranger things last episode/ image source: x
Stranger Things Season 5 Finale: नेटफ्लिक्स पर सीरीज ‘स्ट्रेंजर थिंग्स’ का सीजन 5 का आखिरी एपिसोड अब स्ट्रीम हो चुका है और फैंस इसे लेकर बेहद उत्साहित दिखे। रिलीज के समय इतनी ज्यादा व्यूअरशिप हुई कि आधी रात को प्लेटफॉर्म कुछ देर के लिए क्रैश भी हो गया। भारत में दर्शकों को यह एपिसोड आज सुबह 6:30 बजे देखने को मिला।
इस सीजन का फाइनल एपिसोड सबसे लंबा था, लगभग 2 घंटे और 5 मिनट का। सीरीज की कहानी अच्छाई और बुराई के संघर्ष पर आधारित है। सीजन 5 में विलेन वेक्ना पहले से और भी ताकतवर हो चुका है। इसके खिलाफ इलेंवन और उसकी टीम लड़ाई लड़ती है। फाइनल एपिसोड में वेक्ना 12 बच्चों की मदद से दुनिया बदलने का प्लान बनाता है, जिनमें से कई के पास सुपरपावर भी हैं। उसकी नजर सबसे कमजोर बच्चे विल पर पड़ती है। विल पहले काफी डरपोक था, लेकिन अब वह बदल चुका है और उसके पास भी सुपरपावर हैं, जबकि पहले केवल इलेंवन और काली के पास ही शक्तियां थीं।
Stranger Things Season 5 Finale: अंतिम एपिसोड में कुछ किरदारों की मौत का खतरा दिखाया गया है। काली अपनी बहन इलेंवन से कहती है कि जब अपसाइड डाउन फटेगा तो वह वहीं रहेगी। सवाल यह उठता है कि क्या इलेंवन अपनी टीम के लिए बलिदान देंगी और क्या इससे टीम का हौंसला टूटेगा? वहीं, क्या वेक्ना अपने मकसद में कामयाब होगा?
Stranger Things Season 5 Finale: 31 दिसंबर को अमेरिका और कनाडा में दर्शक सीरीज देख रहे, लेकिन ओटीटी प्लेटफॉर्म अचानक क्रैश हो गया। फैंस के बीच यह घटना चर्चा का विषय बनी रही। सीजन 5 का यह आखिरी एपिसोड न केवल रोमांचक है, बल्कि कई ट्विस्ट और सरप्राइज भी पेश करता है, जो दर्शकों को पूरी तरह बांधे रखता है।