(IRFC Share Price, Image Credit: IBC24 News Customize)
IRFC Share Price: सोमवार, 19 मई 2025 को इंडियन रेलवे फाइनेंस कॉर्पोरेशन (IRFC) के शेयर में हल्की तेजी देखी गई। सुबह करीब 10:18 बजे कंपनी का स्टॉक 1.90% की बढ़त के साथ 141.25 रुपये पर कारोबार कर रहा था। यह शेयर आज 140 रुपये पर खुला था और दिन के दौरान 143.61 रुपये के हाई और 139.60 रुपये के लो स्तर को छू चुका है।
IRFC का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 229 रुपये रहा है, जबकि न्यूनतम स्तर 108.04 रुपये रहा है। इसका मतलब है कि शेयर ने हाल के महीनों में उतार-चढ़ाव के बीच भी निवेशकों को अच्छा रिटर्न दिया है। आज के कारोबार के दौरान कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 1,85,181 करोड़ रुपये हो गया है।
Bonanza ब्रोकिंग फर्म ने IRFC शेयर पर अपनी राय देते हुए टारगेट प्राइस 157 रुपये तय किया है। मौजूदा बाजार मूल्य के हिसाब से उन्होंने 10.71% अपसाइड की संभावना जताई है। हालांकि, उन्होंने निवेशकों को ‘Hold’ की सलाह दी है यानी फिलहाल शेयर बनाए रखने को कहा है।
IRFC एक सरकारी कंपनी है, जो रेलवे प्रोजेक्ट्स के लिए फंडिंग करती है। कंपनी का स्टॉक धीरे-धीरे बेहतर प्रदर्शन कर रहा है और लंबी अवधि के निवेशकों के लिए इसमें संभावनाएं बनी हुई हैं। हालांकि, ब्रोकिंग फर्म के मुताबिक, फिलहाल इसमें नई खरीदारी से पहले थोड़ा इंतजार करना बेहतर होगा।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।