इजराइल एविएशन ने तेल अवीव से भारत के लिए सीधी उड़ानों को सरकार से अनुमति मांगी
इजराइल एविएशन ने तेल अवीव से भारत के लिए सीधी उड़ानों को सरकार से अनुमति मांगी
मुंबई, 24 दिसंबर (भाषा) इजराइल की एयरलाइन कंपनी इजराइल एविएशन एंड टूरिज्म ने तेल अवीव से दिल्ली और मुंबई के लिए सीधी उड़ान के साथ घरेलू विमानन बाजार में प्रवेश करने के लिए भारत सरकार से मंजूरी मांगी है। एयरलाइन ने बुधवार को यह जानकारी दी।
एयरलाइन ने कहा कि सभी आवश्यक नियामकीय अनुमोदन प्राप्त होने के बाद वह अगले साल अप्रैल की शुरुआत में परिचालन शुरू कर सकती है।
इजराइल एविएशन इजराइल, यूरोप, भूमध्यसागरीय और क्षेत्रीय बाजारों में अनुसूचित और चार्टर सेवाएं संचालित करती है।
बयान में कहा गया कि एयरलाइन ने लंबी दूरी की सेवाओं के विस्तार को छह महत्वपूर्ण मार्गों तोक्यो, हनोई, दिल्ली, मुंबई, फुकेत और बैंकॉक के लिए उड़ान सेवाएं शुरू करने की अनुमति मांगी है।
इजराइल एविएशन ने कहा कि दिल्ली और मुंबई मार्गों पर उड़ानें संचालित करने की अनुमति के लिए भारतीय नागर विमानन विभाग को औपचारिक रूप से आवेदन भेजा गया है।
भाषा योगेश अजय
अजय

Facebook



