आईटीडीसी ने बीते वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 458.08 करोड़ रुपये का कारोबार किया
आईटीडीसी ने बीते वित्त वर्ष में रिकॉर्ड 458.08 करोड़ रुपये का कारोबार किया
नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) भारत पर्यटन विकास निगम (आईटीडीसी) लि. ने वित्त वर्ष 2022-23 में अपना अभी तक का सर्वाधिक 458.08 करोड़ रुपये का कारोबार किया। निगम ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पर्यटन मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले सार्वजनिक क्षेत्र की मिनी रत्न कंपनी ने बयान में कहा कि यह सालाना आधार पर लगभग 58 प्रतिशत अधिक है।
आईटीडीसी ने कहा कि उसका शुद्ध लाभ 60.33 करोड़ रुपये हो गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष में 4.38 करोड़ रुपये था।
निगम के निदेशक (वाणिज्यिक एवं विपणन) पीयूष तिवारी ने कहा, “वृद्धि के ये आश्चर्यजनक आंकड़े हमारे लिए ऐतिहासिक हैं। हम पिछले सभी रिकॉर्ड पार कर गये।’’
बयान के अनुसार, प्रसिद्ध अशोक होटल ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान सर्वाधिक 199.59 करोड़ का कारोबार और 50.51 करोड़ का लाभ कमाया।
भाषा अनुराग रमण
रमण

Facebook



