इक्सिगो ट्रेन बुकिंग ऐप कन्फर्मटीकेटी का अधिग्रहण करेगी

इक्सिगो ट्रेन बुकिंग ऐप कन्फर्मटीकेटी का अधिग्रहण करेगी

  •  
  • Publish Date - February 4, 2021 / 01:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

बेंगलुरु, चार फरवरी (भाषा) यात्रा ऐप इक्सिगो बेंगलुरु की ऑनलाइन ट्रेन खोज एवं बुकिंग प्लेटफॉर्म कन्फर्मटीकेटी की 100 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदेगी।

इक्सिगो ने इसके लिए कन्फर्मटीकेटी के साथ पक्का करार किया है। यह सौदा नकद और इक्सिगो के शेयर में होगा। हालांकि, सौदे के मूल्य का खुलासा नहीं किया गया है।

इक्सिगो ने बृहस्पतिवार को बयान में कहा, ‘‘इक्सिगो के संस्थापक कन्फर्मटीकेटी के बोर्ड में शामिल होंगे। वेंचर कैटालिस्ट सहित कन्फर्मटीकेटी के मौजूदा निवेशक कंपनी से पूरी तरह बाहर निकलेंगे।’’

यह अधिग्रहण पूरा होने के बाद दोनों कंपनियां स्वतंत्र रूप से परिचालन जारी रखेंगी।

भाषा अजय अजय मनोहर

मनोहर