जे एस्टेट्स ने गुरुग्राम में वरिष्ठ नागरिक आवास परियोजनाओं के लिए तीन भूखंड खरीदे
जे एस्टेट्स ने गुरुग्राम में वरिष्ठ नागरिक आवास परियोजनाओं के लिए तीन भूखंड खरीदे
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी जे एस्टेट्स ने बुजुर्गों के लिए 450 से अधिक घर बनाने के लिए गुरुग्राम में तीन जमीन के टुकड़े खरीदे हैं जिनसे कंपनी को लगभग 2,100 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है।
कंपनी ने बुधवार को बयान में कहा कि उसने अपनी दीर्घकालिक वृद्धि और विविधीकरण रणनीति के तहत वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवास क्षेत्र में प्रवेश किया है।
कंपनी गुरुग्राम में बुजुर्ग लोगों के तीन प्रीमियम परियोजनाएं शुरू कर रही है। ये परियोजनाएं आठ एकड़ से अधिक में फैली हुई है और इसमें लगभग 450 इकाइयां शामिल हैं।
कंपनी ने कहा कि उसे इन परियोजनाओं से लगभग 2,100 करोड़ रुपये की आय होने की उम्मीद है।
जे एस्टेट्स के संस्थापक एवं प्रबंध निदेशक अनिल गोदारा ने कहा कि वरिष्ठ नागरिक आवास केवल घर उपलब्ध कराने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह जीवन के विभिन्न चरणों को समझने और सहानुभूति व जिम्मेदारी के साथ उनकी आवश्यकताओं पर ध्यान देने से जुड़ा है।
भाषा
योगेश अजय
अजय

Facebook



