नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) ने जगतजीत इंडस्ट्रीज लिमिटेड का 180 करोड़ रुपये का सावधि ऋण मंजूर कर दिया है। कंपनी पंजाब में इथेनॉल सुविधा स्थापित करने के लिए इस राशि का इस्तेमाल करेगी।
जगतजीत इंडस्ट्रीज लिमिटेड (जेआईएल) की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, कुल परियोजना निवेश करीब 210 करोड़ रुपये है।
कंपनी ने कहा, ‘‘ भारतीय अक्षय ऊर्जा विकास एजेंसी लिमिटेड (इरेडा) से 180 करोड़ रुपये के सावधि ऋण की मंजूरी मिल गई है। यह पूंजी पंजाब के हमीरा में 25 एकड़ से अधिक 200 किलो लीटर प्रतिदिन अनाज आधारित इथेनॉल डिस्टिलरी संयंत्र की स्थापना के लिए निर्धारित की गई है।’’
जेआईएल में प्रवर्तक एवं कार्यकारी निदेशक रोशिनी सनाह जयसवाल ने कहा, ‘‘ हमें इथेनॉल संयंत्र से 400 करोड़ रुपये के राजस्व का अनुमान है, जिसमें पहले वर्ष से कर पूर्व आय मार्जिन करीब 15 प्रतिशत होगा।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी के कुल राजस्व में इथेनॉल का योगदान 20 प्रतिशत होने का अनुमान है, जो वित्त वर्ष 2025-26 में बढ़कर 25 प्रतिशत हो जाएगा। नया संयंत्र से स्थानीय श्रमिकों के लिए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे।’’
भाषा निहारिका
निहारिका