जागरण प्रकाशन 118 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदेगा

जागरण प्रकाशन 118 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदेगा

  •  
  • Publish Date - March 2, 2021 / 12:29 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:22 PM IST

नयी दिल्ली, दो मार्च (भाषा) प्रमुख हिन्दी समाचार पत्र ‘दैनिक जागरण’ का प्रकाशन करने वाले जागरण प्रकाशन ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक मंडल ने निवेशकों से 118 करोड़ रुपये के शेयर वापस खरीदने को मंजूरी दी है।

शेयर बाजार को भेजी गई नियामकीय सूचना में उसने कहा है, ‘‘कंपनी के निदेशक मंडल ने … कंपनी के पूर्ण चुकता दो रुपये के अंकित मूल्य वाले कुल 118 करोड़ रुपये तक के इक्विटी शेयरों को वापस खरीदने को मंजूरी दी है। यह खरीद कंपनी के शेयरधारकों, उनके लाभार्थी स्वामियों से 60 रुपये प्रति शेयर तक के दाम पर नकद भुगतान के साथ होगी। शेयरों की यह खरीद कंपनी के प्रवर्तकों, प्रवर्तक समूह के सदस्यों और नियंत्रण वाले व्यक्तियों को छोड़कर अन्य शेयरधारकों से की जायेगी। शेयर खरीद की प्रक्रिया खुले बाजार से स्टॉक एक्सचेंज प्रणाली के जरिये होगी।’’

कंपनी के मुताबिक खुले बाजार से होने वाली इस खरीद में 1,96,66,666 शेयरों की खरीद होने का अनुमान है जो कि कंपनी के चुकता शेयरों का 6.99 प्रतिशत होगा।

जागरण प्रकाशन ने कहा है कि इस खरीद प्रक्रिया के बारे में समयसीमा और अन्य सांविधिक ब्यौरा आने वाले समय में जारी किया जायेगा।

बंबई शेयर बाजार में कंपनी का शेयर सात प्रतिशत घटकर 57 रुपये पर बंद हुआ।

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर