Reported By: Avinash Pathak
,Raigarh Corruption News/Image Source: IBC24
रायगढ़: Raigarh Corruption News: एंटी करप्शन ब्यूरो बिलासपुर की टीम ने रायगढ़ जिले के धर्मजयगढ़ में पदस्थ एक बाबू को 1 लाख रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी बाबू का नाम अनिल कुमार चेलक है और वह धर्मजयगढ़ एसडीएम कार्यालय में कार्यरत है। बताया जा रहा है कि जमीन के नामांतरण संबंधी शिकायत के निपटान के नाम पर आरोपी क्लर्क ने पीड़ित से 2 लाख की मांग की थी।
Raigarh Corruption News: शुक्रवार को पीड़ित 1 लाख लेकर बाबू के घर गया, इसी दौरान एसीबी की टीम ने दबिश दी। एसीबी टीम को देखकर आरोपी क्लर्क ने रकम घर के पीछे फेंक दी, जिसे टीम ने बरामद कर लिया। जानकारी के अनुसार, पीड़ित राजू यादव अमली टिकरा गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने एक जमीन खरीदी थी और उसकी रजिस्ट्री करवाई थी। रजिस्ट्री के बाद नामांतरण की प्रक्रिया के लिए आवेदन किया गया था। इस दौरान आरोपी क्लर्क ने पीड़ित से नामांतरण में आपत्ति होने का कहकर 2 लाख की मांग की।
Raigarh Corruption News: पीड़ित ने इसकी शिकायत एसीबी बिलासपुर को की, जिसके बाद आज एसीबी टीम धर्मजयगढ़ पहुंची। जैसे ही पीड़ित ने आरोपी को रकम दी, एसीबी ने दबिश दी। फिलहाल एसीबी टीम ने आरोपी को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है।