जगुआर लैंड रोवर की खुदरा बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 1.23 लाख इकाई हुई

जगुआर लैंड रोवर की खुदरा बिक्री 12 प्रतिशत बढ़कर 1.23 लाख इकाई हुई

  •  
  • Publish Date - April 13, 2021 / 11:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नयी दिल्ली, 13 अप्रैल (भाषा) टाटा मोटर्स के स्वामित्व वाली जगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने मंगलवार को कहा कि 2020-21 की चौथी तिमाही में उसकी खुदरा बिक्री 12.4 प्रतिशत बढ़कर 1,23,483 इकाई हो गई।

जेएलआर ने कहा कि कोविड-19 के प्रकोप से उबरते हुए सुधार जारी है और बीते वित्त वर्ष की चौथी तिमाही में चीन में उसकी बिक्री एक साल पहले की तुलना में 127 प्रतिशत बढ़ी।

जेएलआर ने एक बयान में कहा कि उत्तरी अमेरिका में बिक्री एक साल पहले की समान अवधि के मुकाबले 10.4 प्रतिशत अधिक रही, जबकि ब्रिटेन और यूरोपीय संघ सहित अन्य बाजारों में बिक्री कोविड-पूर्व स्तर के मुकाबले कम रही।

जेएलआर ने कहा कि पूरे वित्त वर्ष 2020-21 में उसकी वैश्विक बिक्री 4,39,588 इकाई रही, जो इससे पिछले साल के मुकाबले 13.6 प्रतिशत कम है।

भाषा पाण्डेय मनोहर

मनोहर