CM Health Scheme: आज से हर परिवार को मिलेगा 10 लाख तक का फ्री इलाज! कैशलेस इलाज की सबसे बड़ी योजना लागू, जानें कैसे मिलेगा फायदा

Ads

CM Health Scheme: आज से हर परिवार को मिलेगा 10 लाख तक का फ्री इलाज! कैशलेस इलाज की सबसे बड़ी योजना लागू, जानें कैसे मिलेगा फायदा

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 03:42 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 03:44 PM IST

CM Health Scheme/Image Source: symbolic

HIGHLIGHTS
  • पंजाब में आज से 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज
  • CM मान–केजरीवाल करेंगे ऐतिहासिक स्कीम का उद्घाटन
  • 3 करोड़ लोगों को सीधा फायदा

चंडीगढ़: CM Health Scheme:  पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी राहत देते हुए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जनवरी 2026 से मुख्यमंत्री सेहत योजना लागू करने की मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत पंजाब के प्रत्येक परिवार को सालाना 10 लाख रुपये तक का मुफ्त और कैशलेस इलाज मिलेगा। योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल करेंगे।

आज से पंजाब में 10 लाख तक फ्री इलाज! (Punjab Health Scheme)

CM Health Scheme:  जानकारी के अनुसार इस योजना से प्रदेश के करीब 65 लाख परिवारों, यानी लगभग 3 करोड़ लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे पहले राज्य में इलाज की अधिकतम सीमा 5 लाख रुपये थी जिसे अब दोगुना कर दिया गया है। इसे राज्य में हेल्थ सिक्योरिटी की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री सेहत योजना के तहत पंजाब और न्यू चंडीगढ़ के सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें गंभीर बीमारियों का इलाज, बड़ी सर्जरी, आईसीयू और क्रिटिकल केयर जैसी सेवाएं शामिल होंगी। इसके अलावा जांच, दवाइयां, भर्ती से पहले और भर्ती के बाद के सभी खर्च भी इसी कवर में आएंगे। योजना पूरी तरह कैशलेस और पेपरलेस होगी। मरीज को इलाज के दौरान जेब से एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल में पहचान और सत्यापन के बाद इलाज तुरंत शुरू किया जा सकेगा। सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी परिवार को सिर्फ आर्थिक तंगी के कारण इलाज से वंचित न रहना पड़े।

इलाज की सबसे बड़ी योजना लागू (Punjab Free Medical Treatment)

CM Health Scheme:  मुख्यमंत्री सेहत योजना का लाभ गांव और शहर, दोनों क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा। यह योजना खासतौर पर उन परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, जो महंगे इलाज के डर से बीमारी को नजरअंदाज कर देते हैं या कर्ज लेने को मजबूर हो जाते हैं। इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारी, पेंशनभोगी और आम नागरिक, सभी उठा सकेंगे और इसके लिए कोई आय सीमा तय नहीं की गई है। साथ ही, डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अस्पतालों की सूची देखने, इलाज की स्थिति जानने और शिकायत दर्ज कराने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। पंजाब सरकार का दावा है कि इस योजना से न सिर्फ लोगों का आर्थिक बोझ कम होगा बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं तक उनकी पहुंच भी मजबूत होगी।

यह भी पढ़ें

"Chief Minister Sehat Yojana Punjab" क्या है?

मुख्यमंत्री सेहत योजना पंजाब सरकार की नई स्वास्थ्य योजना है, जिसके तहत हर परिवार को सालाना 10 लाख रुपये तक का मुफ्त और कैशलेस इलाज मिलेगा।

"Punjab Free Treatment Scheme 10 Lakh" का लाभ किसे मिलेगा?

इस योजना का लाभ पंजाब के सभी परिवारों को मिलेगा, चाहे वे ग्रामीण हों या शहरी। इसमें सरकारी कर्मचारी, पेंशनभोगी और आम नागरिक सभी शामिल हैं, और कोई आय सीमा नहीं है।

"Cashless Health Scheme Punjab" कब से लागू होगी?

मुख्यमंत्री सेहत योजना जनवरी 2026 से पूरे पंजाब में लागू की जाएगी और सूचीबद्ध सरकारी व निजी अस्पतालों में कैशलेस इलाज की सुविधा मिलेगी।