CM Health Scheme/Image Source: symbolic
चंडीगढ़: CM Health Scheme: पंजाब सरकार ने राज्य के लोगों को स्वास्थ्य के क्षेत्र में बड़ी राहत देते हुए एक ऐतिहासिक फैसला लिया है। मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने जनवरी 2026 से मुख्यमंत्री सेहत योजना लागू करने की मंजूरी दे दी है। इस योजना के तहत पंजाब के प्रत्येक परिवार को सालाना 10 लाख रुपये तक का मुफ्त और कैशलेस इलाज मिलेगा। योजना का उद्घाटन मुख्यमंत्री भगवंत मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल करेंगे।
CM Health Scheme: जानकारी के अनुसार इस योजना से प्रदेश के करीब 65 लाख परिवारों, यानी लगभग 3 करोड़ लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। इससे पहले राज्य में इलाज की अधिकतम सीमा 5 लाख रुपये थी जिसे अब दोगुना कर दिया गया है। इसे राज्य में हेल्थ सिक्योरिटी की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है। मुख्यमंत्री सेहत योजना के तहत पंजाब और न्यू चंडीगढ़ के सूचीबद्ध सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी। इसमें गंभीर बीमारियों का इलाज, बड़ी सर्जरी, आईसीयू और क्रिटिकल केयर जैसी सेवाएं शामिल होंगी। इसके अलावा जांच, दवाइयां, भर्ती से पहले और भर्ती के बाद के सभी खर्च भी इसी कवर में आएंगे। योजना पूरी तरह कैशलेस और पेपरलेस होगी। मरीज को इलाज के दौरान जेब से एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ेगा। अस्पताल में पहचान और सत्यापन के बाद इलाज तुरंत शुरू किया जा सकेगा। सरकार का उद्देश्य है कि किसी भी परिवार को सिर्फ आर्थिक तंगी के कारण इलाज से वंचित न रहना पड़े।
CM Health Scheme: मुख्यमंत्री सेहत योजना का लाभ गांव और शहर, दोनों क्षेत्रों के लोगों को मिलेगा। यह योजना खासतौर पर उन परिवारों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, जो महंगे इलाज के डर से बीमारी को नजरअंदाज कर देते हैं या कर्ज लेने को मजबूर हो जाते हैं। इस योजना का लाभ सरकारी कर्मचारी, पेंशनभोगी और आम नागरिक, सभी उठा सकेंगे और इसके लिए कोई आय सीमा तय नहीं की गई है। साथ ही, डिजिटल प्लेटफॉर्म के जरिए अस्पतालों की सूची देखने, इलाज की स्थिति जानने और शिकायत दर्ज कराने की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। पंजाब सरकार का दावा है कि इस योजना से न सिर्फ लोगों का आर्थिक बोझ कम होगा बल्कि स्वास्थ्य सेवाओं तक उनकी पहुंच भी मजबूत होगी।