Jammu Kashmir Doda Army Accident/Image Source: symbolic
जम्मू-कश्मीर: Jammu Kashmir Doda Army Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। भद्रवाह–चंबा रोड पर चलते समय भारतीय सेना का एक कैस्पर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में चार जवान शहीद हो गए जबकि कुछ अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
Jammu Kashmir Doda Army Accident: जानकारी के अनुसार सेना का यह कैस्पर वाहन डोडा से गुजर रहा था। जिस सड़क पर यह वाहन चल रहा था, उसकी स्थिति पहले से ही काफी जर्जर बताई जा रही है। हादसे के दौरान वाहन करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा।
जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा हादसा, खाई में गिरा सेना का वाहन, 4 जवान शहीद
https://t.co/HEkKY9fUDo— IBC24 News (@IBC24News) January 22, 2026
Jammu Kashmir Doda Army Accident: घटना की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और राहत एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंच गईं। जवानों को खाई से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है। घायलों को तत्काल नजदीकी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है।