Jammu Kashmir Doda Army Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा हादसा! 200 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की कैस्पर वाहन, 4 जवान शहीद, कई घायल

Ads

Jammu Kashmir Doda Army Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा में बड़ा हादसा! 200 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की कैस्पर वाहन, 4 जवान शहीद, कई घायल

  •  
  • Publish Date - January 22, 2026 / 02:10 PM IST,
    Updated On - January 22, 2026 / 03:00 PM IST

Jammu Kashmir Doda Army Accident/Image Source: symbolic

HIGHLIGHTS
  • सेना की गाड़ी 200 फीट खाई में गिरी
  • हादसे में 4 जवान शहीद, कई घायल
  • डोडा में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

जम्मू-कश्मीर: Jammu Kashmir Doda Army Accident: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। भद्रवाह–चंबा रोड पर चलते समय भारतीय सेना का एक कैस्पर वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में चार जवान शहीद हो गए जबकि कुछ अन्य सैनिक गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।

200 फीट गहरी खाई में गिरी सेना की कैस्पर (Jammu Kashmir Accident News)

Jammu Kashmir Doda Army Accident:  जानकारी के अनुसार सेना का यह कैस्पर वाहन डोडा से गुजर रहा था। जिस सड़क पर यह वाहन चल रहा था, उसकी स्थिति पहले से ही काफी जर्जर बताई जा रही है। हादसे के दौरान वाहन करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा।

Jammu Kashmir Doda Army Accident:  घटना की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और राहत एजेंसियों की टीमें मौके पर पहुंच गईं। जवानों को खाई से निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चलाया जा रहा है। घायलों को तत्काल नजदीकी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां कुछ जवानों की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़ें

"Doda Army Vehicle Accident" में क्या हुआ?

डोडा जिले में भद्रवाह–चंबा रोड पर भारतीय सेना का एक कैस्पर वाहन अनियंत्रित होकर लगभग 200 फीट गहरी खाई में गिर गया, जिसमें चार जवान शहीद हो गए।

"Jammu Kashmir Army Accident" में कितने जवान घायल हुए?

इस हादसे में कुछ जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें तुरंत नजदीकी मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया है।

"Indian Army Casper Vehicle Accident" के बाद क्या कार्रवाई की गई?

हादसे की सूचना मिलते ही सेना, पुलिस और राहत एजेंसियों ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और घायलों को खाई से निकालकर इलाज के लिए भेजा गया।