(बरुण झा)
दावोस, 22 जनवरी (भाषा) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने राज्य को निवेश के लिए आदर्श गंतव्य बताते हुए कहा कि राज्य की नीतियां और काम करने का तरीका अंतरराष्ट्रीय व्यापार समुदाय में चर्चा का विषय बन गया है।
विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यईएफ) की वार्षिक बैठक से इतर ‘पीटीआई-भाषा’ के साथ बातचीत में यादव ने कहा कि सभी भारतीय नेता यहां एक ही उद्देश्य लेकर आए हैं कि ‘भारत की वृद्धि की कहानी को सामने लाना, राज्यों में निवेश बढ़ाना, युवाओं को रोजगार प्रदान करना, गरीबी कम करना और संसाधनों का सर्वोत्तम उपयोग करते हुए दुनिया के साथ जुड़ना है।’
उन्होंने कहा, “भारत को अपनी आर्थिक साख मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाने चाहिए। यह एक बड़ा मंच है जहां दुनिया भर के विभिन्न निवेशक मिलते हैं और सभी क्षेत्रों में काम करने का अवसर मिलता है।’’
मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले दो वर्ष में उनकी सरकार ने निवेश आकर्षित करने के लिए कई कदम उठाए हैं और यह यात्रा भी उसी दिशा में है।
निवेश संबंधी प्रतिबद्धताओं के बारे में उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश को इस वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करना बड़ी बात है और उनके दल ने विभिन्न क्षेत्रों में सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों को स्पष्ट रूप से पेश किया है।
यादव ने कहा, ‘‘ हमारी नीतियां और काम करने का तरीका ऐसा है कि इसने एक हलचल मचा दी है और हमें इसका फायदा मिल रहा है।’’
राज्य के ‘‘बिमारू’’ तमगे से आगे बढ़ने की यात्रा के बारे में उन्होंने कहा कि यह सभी के सामूहिक प्रयास एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से संभव हुआ।
उन्होंने कहा, ‘‘ जब देश आगे बढ़ रहा है, तो राज्य को भी प्रगति करनी चाहिए। हम इसी भावना के साथ आगे बढ़ रहे हैं। हमने अपनी कमजोरियों पर काम किया, अनावश्यक कानूनों को हटाया, सुधार लागू किए और हर क्षेत्र में नए लक्ष्य निर्धारित किए हैं। हम धीरे-धीरे उसी दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।’’
भाषा निहारिका मनीषा
मनीषा