जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दिसंबर माह में यात्रियों की संख्या रिकॉर्ड 15 प्रतिशत बढ़ी
जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दिसंबर माह में यात्रियों की संख्या रिकॉर्ड 15 प्रतिशत बढ़ी
जयपुर, 20 जनवरी (भाषा) जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर दिसंबर माह में यात्रियों की संख्या में रिकार्ड 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
जयपुर हवाईअड्डे से दिसंबर माह में कुल 4,96,770 यात्रियों ने यात्रा की। इसमें 4,53,884 घरेलू और 36,597 विदेशी यात्री शामिल हैं।
हवाईअड्डा अधिकारियों के अनुसार नवंबर माह में प्रतिदिन औसत यात्रियों की संख्या 15,000 थी। इस रुझान के आने वाले माह में जारी रहने की संभावना है।
जयपुर हवाईअड्डे के वरिष्ठ अधिकारियों ने कहा ”दिसंबर में यात्री यातायात में 15 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ऐसा नयी सुविधाओं और विमान सेवाओं से सहूलियत के साथ ही पर्यटन और त्योहारी सत्र अपने चरम पर होने के कारण हुआ।”
उन्होंने कहा कि आने वाले महीनों में वृद्धि के रुझान जारी रहने की संभावना है। इससे पहले नवंबर 2022 में जयपुर हवाईअड्डे से कुल 4,31,691 यात्रियों ने यात्रा की, जिसमें 3,94,550 घरेलू और 37,141 विदेशी यात्री शामिल हैं।
अधिकारी ने कहा कि नयी उड़ानें और नये गंतव्यों की शुरुआत के साथ हवाई संपर्क में सुधार होने से घरेलू यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है।
भाषा कुंज अमित पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



