जम्मू के व्यापारी संगठनों ने मुफ्त राशन, दवाओं की पेशकश की, तीन महीने के स्टॉक का भरोसा दिया

जम्मू के व्यापारी संगठनों ने मुफ्त राशन, दवाओं की पेशकश की, तीन महीने के स्टॉक का भरोसा दिया

Edited By :  
Modified Date: May 7, 2025 / 09:54 PM IST
,
Published Date: May 7, 2025 9:54 pm IST

जम्मू, सात मई (भाषा) भारत-पाक सीमा पर बढ़ते तनाव के बीच जम्मू ट्रेडर्स फेडरेशन ने बुधवार को लोगों से धैर्य रखने की अपील की और भरोसा दिया कि जरूरी सामान की आपूर्ति में कोई बाधा नहीं है। गौरतलब है कि जम्मू के कुछ हिस्सों में घबराहट में खरीदारी देखी गई थी।

व्यापारी संघ ने सीमावर्ती निवासियों को मुफ्त राशन और दवाएं देने के लिए ”वॉर रूम” को फिर से सक्रिय करने की घोषणा की।

इस बीच, पाकिस्तानी सेना के सीमापार से तेज गोलाबारी करने के बाद अधिकारियों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) से लगे गांवों से सैकड़ों नागरिकों को निकाला।

जम्मू-कश्मीर में अग्रिम इलाकों को निशाना बनाकर किए गए भारी हमलों में चार बच्चों सहित कम से कम 12 नागरिक मारे गए और 57 अन्य घायल हो गए।

जम्मू ट्रेडर्स फेडरेशन के अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘लोग युद्ध के डर से घबराकर खरीदारी कर रहे हैं, लेकिन चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हमारे पास तीन महीने तक चलने के लिए पर्याप्त राशन है।’’

उन्होंने कहा कि व्यापारी समुदाय इस संकट के दौरान देश के साथ खड़ा है, और जनता पर बोझ कम करने के लिए तेल, आटा तथा चावल जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतें कम कर दी गई हैं।

गुप्ता ने कहा कि फेडरेशन ने सीमावर्ती क्षेत्रों में निवासियों की सेवा के लिए दो ‘वॉर रूम’ स्थापित किए हैं – एक राशन के लिए और दूसरा दवाओं के लिए। उन्होंने कहा, ‘‘ये वॉर रूम जरूरतमंद लोगों को मुफ्त राशन और दवाएं उपलब्ध कराएंगे।’’

भाषा पाण्डेय अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)