जायडस कैडिला ने जेनेरिक कोविड-19 दवा के दाम घटाए

जायडस कैडिला ने जेनेरिक कोविड-19 दवा के दाम घटाए

  •  
  • Publish Date - March 24, 2021 / 11:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) जायडस कैडिला ने रेमडेसिवीर दवा के अपने जेनेरिक संस्करण की कीमतों में उल्लेखनीय कटौती करने की घोषणा की है। कंपनी ने कोविड-19 की दवा के जेनेरिक संस्करण का दाम घटाकर 899 रुपये प्रति शीशी (100 एमजी) कर दिया है।

कंपनी ने अगस्त, 2019 में रेमडैक को देश में पेश किया था। उस समय इंजेक्शन के रूप में दी जाने वाली इस दवा की 100 एमजी की शीशी का दाम 2800 रुपये था।

जायडस कैडिला ने बुधवार को बयान में कहा कि रेमडेसिवीर कोविड-19 के इलाज में एक महत्वपूर्ण दवा है। इस कदम से ऐसी मुश्किल के समय मरीजों को काफी मदद मिल सकेगी।

भाषा अजय अजय रमण

रमण