नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) मुंबई स्थित सुरक्षा समूह जेपी समूह की कर्ज में दबी कंपनी जेपी इंफ्राटेक में 250 करोड़ रुपये लगाएगा। इसके अलावा विभिन्न लंबित परियोजनाओं में लगभग 20,000 अपार्टमेंट को पूरा करने के लिए 3,000 करोड़ रुपये का कर्ज लेने की योजना भी है। सुरक्षा समूह को हाल ही में जेपी इंफ्राटेक के अधिग्रहण की मंजूरी मिली है।
सुरक्षा समूह की जून 2021 में दाखिल समाधान योजना के अनुसार, जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड को शेयर सूची से हटाया जाएगा और सार्वजनिक शेयरधारकों को 0.14 करोड़ रुपये के मूल्य पर निकास दिया जाएगा।
राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) की नयी दिल्ली स्थित मुख्य पीठ ने जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड के अधिग्रहण के लिए सात मार्च को सुरक्षा समूह और लक्ष्यदीप इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड की समाधान योजना को मंजूरी दी थी।
अंतरिम समाधान पेशेवर (आईआरपी) द्वारा सात दिनों के अंदर एक निगरानी समिति का गठन किया जाएगा, जो समाधान योजना को जल्द लागू करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएगी।
भाषा अनुराग पाण्डेय
पाण्डेय