जेबीएम को डीआईएमटीएस से 116 बसों की आपूर्ति का ऑर्डर

जेबीएम को डीआईएमटीएस से 116 बसों की आपूर्ति का ऑर्डर

जेबीएम को डीआईएमटीएस से 116 बसों की आपूर्ति का ऑर्डर
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: September 14, 2020 6:21 am IST

नयी दिल्ली, 14 सितंबर (भाषा) जेबीएम ऑटो को दिल्ली इंटिग्रेटेड मल्टी-मॉडल टांजिट सिस्टम (डीआईएमटीएस) से 116 भारत चरण-6 उत्सर्जन मानकों वाली एसी लो फ्लोर सीएनजी बसों की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है।

जेबीएम ऑटो ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में कहा कि उसे डीआईएमटीएस से बीएस-6 उत्सर्जन मानकों वाली एसी लो फ्लोर सीएनजी बसों की आपूर्ति का ऑर्डर मिला है। यह देश में इस तरह का पहला ऑर्डर है।

कंपनी ने हालांकि ऑर्डर के मूल्य का खुलासा नहीं किया है। इस ऑर्डर के तहत पहले बैच की बसों की आपूर्ति इसी माह के अंत से शुरू होगी।

 ⁠

भाषा अजय अजय

अजय


लेखक के बारे में