जीप की भारतीय बाजार में प्रीमियम एसयूवी उतारने की योजना, प्रवेश स्तर पर कोई उत्पाद नहीं लाएगी

जीप की भारतीय बाजार में प्रीमियम एसयूवी उतारने की योजना, प्रवेश स्तर पर कोई उत्पाद नहीं लाएगी

  •  
  • Publish Date - February 24, 2022 / 03:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

नयी दिल्ली, 24 फरवरी (भाषा) अमेरिका की वाहन विनिर्माता जीप भारतीय बाजार में इस वर्ष अपने प्रीमियम वाहन ग्रैंड चेरोकी और मेरिडियन उतारने की योजना बना रही है।

जीप के एक शीर्ष अधिकारी ने बृहस्पतिवार को कहा कि इस दौरान कंपनी छोटे और मध्यम आकार की एसयूवी श्रेणी यानी प्रवेश स्तर पर कोई वाहन नहीं उतारेगी।

स्टेलंटिस समूह की इकाई जीप साथ ही घरेलू बाजार में अपने कम्पास ट्रेलहॉक को पेश करने पर भी विचार कर रही है। इससे कम्पास की श्रेणी को मजबूती भी मिलेगी।

जीप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) क्रिश्चियन मेउनियर ने ऑनलाइन माध्यम से आयोजित एक कार्यक्रम में संवाददाताओं से कहा, ‘‘भारतीय बाजार में हमारे पास बहुत अधिक संभावनाएं हैं। हम अपनी पकड़ बना रहे हैं। मुझे लगता है कि मेरिडियन कार हमें घरेलू बाजार में अपने कारोबार का विस्तार करने में मदद करेगी।’‘

उन्होंने कहा, ‘‘ग्रैंड चेरोकी और रैंगलर जैसे वाहन कंपनी को और अधिक आकर्षक बनाने में मदद करेंगे।’’

उन्होंने कहा कि कंपनी का लक्ष्य एसयूवी डीएनए श्रेणी में बने रहते हुए भारत में अपने कारोबार का विस्तार करना है।

कंपनी के सीईओ ने कहा, ‘‘हम परिणाम न मिलने के कारण भारत में पैसा नहीं लगा रहे हैं। हम यहां हारने के लिए नहीं हैं, हम यहां जीतने के लिए हैं और वह भी सही तरीके से।’’

भाषा जतिन अजय

अजय