जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की पत्नी का निधन |

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की पत्नी का निधन

जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की पत्नी का निधन

:   Modified Date:  May 16, 2024 / 03:40 PM IST, Published Date : May 16, 2024/3:40 pm IST

मुंबई, 16 मई (भाषा) बंद पड़ी एयरलाइन जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल की पत्नी अनीता गोयल का बृहस्पतिवार को दक्षिण मुंबई के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। वह 70 वर्ष की थीं।

सूत्रों ने बताया कि अनीता गोयल कैंसर से पीड़ित थीं और पिछले कुछ समय से उनका एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था।

सूत्रों के मुताबिक, अनीता गोयल के अंतिम पलों में उनके पति नरेश गोयल भी उनके पास मौजूद थे। कर्ज धोखाधड़ी के एक मामले में जेल में बंद नरेश गोयल को दो महीने के लिए अंतरिम जमानत मिली हुई है।

गोयल ने जेट एयरवेज की आधारशिला रखी थी और भारी कर्ज संकट में फंसने के पहले यह देश की एक प्रमुख एयरलाइन बन चुकी थी। हालांकि, दिवाला प्रक्रिया में जाने के बाद नए सिरे से इसका परिचालन शुरू करने की कोशिशें अब तक कामयाब नहीं हो पाई हैं।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)