विमानों को जल्द पट्टे पर लेगी जेट एयरवेज, साल के अंत से पहले शुरू हो जाएगा परिचालन

विमानों को जल्द पट्टे पर लेगी जेट एयरवेज, साल के अंत से पहले शुरू हो जाएगा परिचालन

  •  
  • Publish Date - September 27, 2022 / 08:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:41 PM IST

मुंबई/नई दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) जेट एयरवेज विमानों को पट्टे पर लेने के लिए विमान विनिर्माताओं और पट्टेदारों के साथ बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है और आने वाले हफ्तों में परिचालन फिर से शुरू होने की उम्मीद है।

जानी-मानी विमानन कंपनी की बागडोर अब जालान-कलरॉक संघ के पास है। कंपनी को इस साल मई में विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से फिर से विमान परिचालक प्रमाणपत्र मिला था।

एयरलाइन के अधिकारियों के अनुसार, जेट एयरवेज का परिचालन इस साल के अंत से पहले शुरू हो जाएगा और शुरुआती बेड़े की योजना को अंतिम रूप देने के करीब है।

इससे पहले, एयरलाइन ने कहा था कि वह अक्टूबर में परिचालन शुरू करने की योजना बना रही है।

परिचालन शुरू होने में देरी की खबरों के बीच संघ के एक प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन अपने प्रारंभिक विमानों के बेड़े की योजना को अंतिम रूप देने के बहुत करीब है।

इससे पहले विमानन कंपनी के एक अधिकारी ने कहा था कि एयरलाइन विमानों को पट्टे पर लेने के लिए चर्चा के एक अगले चरण में है और जल्द ही एक घोषणा की जायेगी।

भाषा जतिन रमण

रमण