जेएफएसएल का शेयर बाजारों में सूचीबद्ध

जेएफएसएल का शेयर बाजारों में सूचीबद्ध

जेएफएसएल का शेयर बाजारों में सूचीबद्ध
Modified Date: August 21, 2023 / 11:58 am IST
Published Date: August 21, 2023 11:58 am IST

मुंबई, 21 अगस्त (भाषा) रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई वित्तीय सेवा इकाई जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (जेएफएसएल) के शेयर सोमवार को बाजारों में सूचीबद्ध किए गए।

बीएसई पर कंपनी के शेयरों ने 265 रुपये पर कारोबार शुरू किया, जो 261.85 रुपये के मुकाबले 1.20 प्रतिशत अधिक है। कंपनी ने शेयर को सूचीबद्ध करने के लिए 261.85 रुपये का मूल्य तय किया था। हालांकि बाद में यह 3.85 प्रतिशत गिरकर 251.75 रुपये पर आ गया।

एनएसई में कंपनी के शेयर 262 रुपये मूल्य पर सूचीबद्ध किए गए। बाद में यह 4.94 प्रतिशत गिरकर 248.90 रुपये पर आ गया।

 ⁠

सोमवार को शुरुआती कारोबार में कंपनी का बाजार मूल्यांकन 1,59,943.93 करोड़ रुपये रहा।

जेएफएसएल पिछले महीने रिलायंस से अलग हुई थी और 261.85 रुपये मूल्य निकलने के बाद यह ‘डमी’ के तौर पर सूचीबद्ध थी, लेकिन इसमें कोई कारोबार नहीं हो रहा था।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में