नयी दिल्ली, पांच मार्च (भाषा) जेजी केमिकल्स के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) को मंगलवार को पेशकश के पहले दिन 2.46 गुना अभिदान मिला।
एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, जिंक ऑक्साइड निर्माता कंपनी की 251.2 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर बिक्री में 81,68,714 शेयरों के मुकाबले 2,00,55,244 शेयरों के लिए बोलियां प्राप्त हुईं।
खुदरा व्यक्तिगत निवेशकों (आरआईआई) के हिस्से को 3.62 गुना अभिदान मिला, जबकि गैर संस्थागत निवेशकों के हिस्से को 2.90 गुना अभिदान मिला। पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के खंड को दो प्रतिशत अभिदान मिला।
आईपीओ में 165 करोड़ रुपये तक के नए शेयर जारी किए गए हैं। साथ ही इसमें 39 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है।
आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 210-221 रुपये प्रति शेयर है।
जेजी केमिकल्स ने सोमवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 75 करोड़ रुपये से अधिक जुटाए हैं।
नए निर्गम से प्राप्त 91 करोड़ रुपये की आय का उपयोग जेजी केमिकल्स की सामग्री सहायक कंपनी बीडीजे ऑक्साइड्स में निवेश के लिए किया जाएगा और 35 करोड़ रुपये का उपयोग कंपनी की दीर्घकालिक कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं के वित्तपोषण के लिए किया जाएगा। इसके अलावा, एक हिस्से का उपयोग सामान्य कंपनी कामकाज के लिए किया जाएगा।
कोलकाता स्थित कंपनी उत्पादन और राजस्व के मामले में भारत की सबसे बड़ी जिंक ऑक्साइड निर्माता है। यह 80 से अधिक ग्रेड के जिंक ऑक्साइड बेचती है और वैश्विक स्तर पर जिंक ऑक्साइड के शीर्ष दस निर्माताओं में से एक है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय