झारखंड सरकार दावोस, ब्रिटेन के कार्यक्रमों में ‘ऊर्जा संक्रमण मॉडल’ पेश करेगी

झारखंड सरकार दावोस, ब्रिटेन के कार्यक्रमों में 'ऊर्जा संक्रमण मॉडल' पेश करेगी

झारखंड सरकार दावोस, ब्रिटेन के कार्यक्रमों में ‘ऊर्जा संक्रमण मॉडल’ पेश करेगी
Modified Date: January 17, 2026 / 06:05 pm IST
Published Date: January 17, 2026 6:05 pm IST

रांची, 17 जनवरी (भाषा) झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य का एक प्रतिनिधिमंडल स्विट्जरलैंड के दावोस और ब्रिटेन की आगामी यात्रा के दौरान राज्य सरकार के ऊर्जा संक्रमण मॉडल को पेश करेगा। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई।

सोरेन इस महीने दावोस में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक में भाग लेंगे और वैश्विक साझेदारी को मजबूत करने के लिए ब्रिटेन का भी दौरा करेंगे।

मुख्यमंत्री सचिवालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ”झारखंड का प्रतिनिधिमंडल दावोस में वैश्विक ऊर्जा नेताओं, निवेशकों, प्रौद्योगिकी प्रदाताओं और नीति संस्थानों के साथ संवाद करेगा। इस दौरान नवीकरणीय ऊर्जा तैनाती, ग्रिड आधुनिकीकरण, ऊर्जा भंडारण, स्वच्छ ईंधन और औद्योगिक डीकार्बोनाइजेशन के अवसरों को उजागर करने पर जोर होगा।”

 ⁠

बयान में कहा गया कि राज्य की ऊर्जा संक्रमण रणनीति जिम्मेदार विविधीकरण पर आधारित है, जो अपने मौजूदा ऊर्जा बुनियादी ढांचे का लाभ उठाते हुए निवेश को बढ़ावा देती है।

इस नजरिये के केंद्र में झारखंड का विकास दर्शन ‘प्रकृति के साथ सद्भाव में विकास’ है। बयान में कहा गया, ”दावोस और ब्रिटेन में झारखंड एक ऐसा ऊर्जा संक्रमण मॉडल पेश करेगा जो विश्वसनीय, समावेशी और वैश्विक स्तर पर प्रासंगिक है, जो प्रकृति की सीमाओं और भविष्य की पीढ़ियों की आकांक्षाओं का सम्मान करते हुए आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देता है।”

राज्य का मानना है कि ऊर्जा संक्रमण न्यायसंगत और समावेशी होना चाहिए, विशेष रूप से उन क्षेत्रों में जहां आजीविका, समुदाय और स्थानीय अर्थव्यवस्थाएं ऐतिहासिक रूप से पारंपरिक ऊर्जा क्षेत्रों पर निर्भर रही हैं।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में