जिंदल स्टेनलेस ने क्रोमनी स्टील्स में शेष 46 प्रतिशत हिस्सेदारी 278 करोड़ रुपये में खरीदी |

जिंदल स्टेनलेस ने क्रोमनी स्टील्स में शेष 46 प्रतिशत हिस्सेदारी 278 करोड़ रुपये में खरीदी

जिंदल स्टेनलेस ने क्रोमनी स्टील्स में शेष 46 प्रतिशत हिस्सेदारी 278 करोड़ रुपये में खरीदी

:   Modified Date:  June 17, 2024 / 09:10 PM IST, Published Date : June 17, 2024/9:10 pm IST

नयी दिल्ली, 17 जून (भाषा) जिंदल स्टेनलेस ने क्रोमनी स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड (सीएसपीएल) में शेष 46 प्रतिशत हिस्सेदारी का 278 करोड़ रुपये में अधिग्रहण कर लिया है।

जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड (जेएसएल) ने सोमवार को बयान में कहा कि इसके बाद सीएसपीएल 15 जून, 2024 से कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई बन गई है।

बयान के अनुसार, ‘‘जिंदल स्टेनलेस ने क्रोमनी स्टील्स प्राइवेट लिमिटेड में शेष 46 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है। इस लेन-देन में कुल 278 करोड़ रुपये का खर्च शामिल है, जिसमें इक्विटी हस्तांतरण और शेयरधारकों के कर्ज का भुगतान शामिल है।’’

जिंदल स्टेनलेस ने इससे पूर्व 1,340 करोड़ रुपये में अप्रत्यक्ष अधिग्रहण सौदे के जरिये सीएसपीएल में 54 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की थी।

सीपीएसएल के कुल अधिग्रहण की लागत जेएसएल के लिए करीब 1,618 करोड़ रुपये बैठती है।

जेएसएल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) तरुण कुमार खुल्बे ने कहा, ‘‘क्रोमनी में 100 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी के अधिग्रहण से हमें मूल्य श्रृंखला में आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)