जिंदल स्टेनलेस ने कोलकाता मेट्रो परियोजना के लिए इस्पात की आपूर्ति की
जिंदल स्टेनलेस ने कोलकाता मेट्रो परियोजना के लिए इस्पात की आपूर्ति की
नयी दिल्ली, 17 मार्च (भाषा) जिंदल स्टेनलेस लिमिटेड ने रविवार को कहा कि उसने कोलकाता मेट्रो के ‘एस्प्लेनेड-हावड़ा मैदान’ खंड के लिए 75 टन उच्च गुणवत्ता वाले इस्पात की आपूर्ति की है।
कोलकाता मेट्रो का यह हिस्सा हुगली नदी में पानी के भीतर से गुजरता है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस महीने की शुरुआत में पानी के भीतर मेट्रो परियोजना का उद्घाटन किया था।
जिंदल स्टेनलेस ने एक बयान में कहा कि उसने परियोजना के तहत कोच और बुनियादी ढांचा तैयार करने के लिए 75 टन उच्च गुणवत्ता वाले ‘एसएस 301 एलएन’ श्रेणी के स्टेनलेस स्टील की आपूर्ति की।
‘एसएस 301 एन’ में जंग नहीं लगती है, जिस वजह से इसे नियमित मरम्मत और रखरखाव की आवश्यकता नहीं होती।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



