Jio का इससे बढ़िया रिचार्ज प्लान नहीं, मात्र 75 रुपए में मिलेगा वो सब जो आप चाहते हैं
Jio का इससे बढ़िया रिचार्ज प्लान नहीं : jio best recharge plan 2022 : 2.5 GB Data and Free Calling in just rs 75
Jio new prepaid plan
नई दिल्लीः Jio best recharge plan 2022 अपने यूजर्स को कई महीनों तक फ्री में Unlimited Calling और Free Data उपलब्ध कराने वाली टेलीकॉम कंपनी जियो के पास कई तरह के रिचार्ज प्लान्स मौजूद है। जियो के पास बुस्टर रिचार्ज से लेकर साल भर तक के प्लान्स है। वहीं सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में बात करें तो 75 रुपये है। अगर जियो यूजर्स हैं, और कम डेटा की खपत करते हैं तो ये आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है। इस प्लान में Free Data और Unlimited Calling की सुविधा मिलती है
Jio best recharge plan 2022 जियो का 75 रुपये वाला प्लान कंपनी का सबसे सस्ता डेटा और कॉलिंग वाला रिचार्ज प्लान है। Jio के 75 रुपये वाले प्लान में कुल 23 दिनों की वैधता मिलती है। यह प्लान कम डेटा खपत वाले जियो यूजर्स के लिए है। इस प्लान में यूजर्स को रोजाना 100MB डेटा ऑफर किया जाता है। जबकि पूरी वैधता के साथ 200MP डेटा ऑफर किया जाता है। साधारण शब्दों में कहें, तो 23 दिनों में यूजर्स को कुल 2.5 जीबी डेटा मिलता है। डेटा खत्म होने के बाद इंटरनेट स्पीड लिमिट घटकर 64kbps रह जाती है। इस प्लान में आपको अनलिमिटेड कॉलिंग की भी सुविधा मिलती है। साथ ही 50 SMS की सुविधा दी जाती है। अगर बाकी बेनिफिट्स की बात करें, तो इस प्लान में यूजर्स को फ्री डेटा और कॉलिंग के साथ Jio TV, Jio Cinema, jio Cloud, Jio Security का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।
Read More : Delhi MCD Election 2022 : कांग्रेस ने जारी 250 उम्मीदवारों की सूची, यहां देखें पूरी लिस्ट
ऐसे करें रिचार्ज
जियो के 75 रुपये वाले प्लान को जियो वेबसाइट से रिचार्ज कर सकते हैं. साथ ही My Jio App से इस प्लान को रिचार्ज कर सकते हैं। इसके अलावा Google pay समेत कई अन्य थर्ड पार्टी ऐप से भी jio के 75 रुपये वाले प्लान को रिचार्ज किया जा सकता है।

Facebook



