ये है JIO का पैसा वसूल प्लान! महज 30 रुपए ज्यादा देने पर मिलेंगे 180GB डेटा और फ्री कॉल्स, इन सुविधाओं का भी मिलेगा लाभ

महज 30 रुपए ज्यादा देने पर मिलेंगे 180GB डेटा और फ्री कॉल्स : Jio Cheapest Plan: 180GB data will be available by paying just Rs 30 more

  •  
  • Publish Date - November 26, 2022 / 07:33 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

नई दिल्लीः  Jio Cheapest Plan देश भर के निजी टेलीकॉम कंपनियों के बीच इन दिनों स्पर्धाओं का दौर चल रहा है। सब कंपनियां ग्राहकों को अपने ओर खींचने के लिए तमाम हथकंड़े अपना रहे है। वहीं जो ग्राहक पहले से जुड़े हुए है, उन्हें बनाए रखने के लिए ऑफर्स लेकर आते रहते है। इन सब के बीच जियो कहा पीछे रहने वाली है। जियो भी अपने ग्राहकों के लिए कई प्लान्स लेकर आती है। Reliance Jio यूजर्स की आवश्यकताओं के अनुसार अतिरिक्त लाभ के साथ विभिन्न प्रीपेड प्लान प्रदान करता है। टेलीकॉम ऑपरेटर के सभी प्रीपेड प्लान अनलिमिटेड डेटा, हाई-स्पीड इंटरनेट और एसएमएस लाभ प्रदान करते हैं, लेकिन आज हम आपको दो खास प्लान्स के बारे में बताएंगे, जो लंबी वैलिडिटी प्रदान करने वाली सबसे पसंदीदा प्लान्स में से हैं। इन जियो प्रीपेड प्लान की कीमत 719 रुपये और 749 रुपये है।

Read More : Bhediya Movie Download in Hindi : रिलीज होने के 1 दिन बाद ही Leak हुई फिल्म Bhediya, इंटरनेट पर धड़ल्ले से हो रही डाउनलोड

Jio Cheapest Plan दोनों प्लान कॉलिंग, हाई-स्पीड डेटा और एसएमएस बेनिफिट्स के साथ जियो ऐप्स के कॉम्प्लिमेंट्री सब्सक्रिप्शन के साथ आते हैं। हालांकि, जियो ने विभिन्न यूजर्स की आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए कुछ अंतरों के साथ इन प्लान्स को क्यूरेट किया है। इसलिए, यदि आप भी एक लंबी वैलिडिटी वाला प्लान खरीदना चाहते हैं, लेकिन कंफ्यूज है कि दोनों में से कौन सा प्लान बेस्ट है, तो यहां हमने आपकी सुविधा के लिए जियो के 719 रुपये और 749 रुपये के प्लान्स और उनमें मिलने वाले बेनिफिट्स का कंपेरिजन किया है।

Read More : MP Cooperative Bank Recruitment 2022: सहकारी बैंक में क्लर्क समेत इन पदों पर निकली है बंपर वैकेंसी, मिल रही मोटी सैलरी, जल्द करें अप्लाई 

जियो 719 रुपये प्रीपेड प्लान की डिटेल्स

जियो का 719 रुपये का प्रीपेड प्लान 84 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा मिलता है यानी पूरे वैलिडिटी के दौरान यूजर को कुल 168GB डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 एसएमएस के साथ JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन मिलता है।

Read More : ‘हेलीकॉप्टर से घर आए मेरी बहू’… पिता की इच्छा को बेटे ने किया पूरा, लेकिन रह गई इस बात की कसक 

जियो 749 रुपये प्रीपेड प्लान की डिटेल

जिया को 749 रुपये का प्रीपेड प्लन पूरे 90 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है। इस प्लान में डेली 2GB डेटा मिलता है यानी पूरे वैलिडिटी के दौरान यूजर को कुल 180GB डेटा मिलता है। इसके अलावा प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल, डेली 100 एसएमएस के साथ JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का कॉम्प्लिमेंटरी सब्सक्रिप्शन मिलता है।