नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) देश की प्रमुख सीमेंट कंपनी जे.के. सीमेंट गुजरात के बालासिनोर में अपनी नयी ग्राइडिंग इकाई शुरू करेगी। सात लाख टन प्रति वर्ष की क्षमता वाले इस संयंत्र के शुरू होने के बाद कंपनी की स्थापित क्षमता 42 लाख टन प्रति वर्ष हो जाएगी।
कंपनी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि गुजरात के बालासिनोर संयंत्र का आधिकारिक उद्धाटन 24 अक्टूबर 2020 को ‘ऑनलाइन’ तरीके से किया जाएगा। हालांकि इससे सीमेंट की वाणिज्यिक आपूर्ति पहले ही शुरू हो चुकी है।
कंपनी के प्रबंध निदेशक राघवपत सिंघानिया ने कहा, ”एक प्रमुख ब्रांड के रूप में बालासिनोर का यह नया संयंत्र पश्चिमी भारत में कंपनी की दस्तक का संकेत है। इस नये संयंत्र से न केवल स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन होगा, बल्कि ग्राहकों को गुणवत्तापूर्ण सीमेंट की समय से आपूर्ति सुनिश्चित करने में भी मदद मिलेगी।”
इसके अलावा कंपनी के दो संयंत्र राजस्थान और उत्तरप्रदेश में भी हैं। इनकी सालाना उत्पादन क्षमता क्रमश: 20 लाख टन और 15 लाख टन है।
कंपनी ने कहा कि बालासिनोर संयंत्र आठ हेक्टेयर क्षेत्र में फैला है। इसकी परियोजना लागत 200 करोड़ रुपये है। यह कंपनी की क्षमता को 42 लाख टन वार्षिक करने के लिए 2,000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना का हिस्सा है।
भाषा शरद रमण
रमण