जेएनपीटी-सेज को 4,000 करोड़ रुपये का निवेश मिलने की उम्मीद

जेएनपीटी-सेज को 4,000 करोड़ रुपये का निवेश मिलने की उम्मीद

जेएनपीटी-सेज को 4,000 करोड़ रुपये का निवेश मिलने की उम्मीद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: January 17, 2021 6:01 am IST

नयी दिल्ली, 17 जनवरी (भाषा) जवाहर लाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) को अपने विशेष आर्थिक क्षेत्र (सेज) में सार्वजनिक और निजी कंपनियों से 4,000 करोड़ रुपये का निवेश मिलने की उम्मीद है। प्रस्ताव के मसौदे से यह जानकारी मिली है। जेएनपीटी देश के 12 प्रमुख बंदरगाहों में शामिल है।

नवी मुंबई में स्थित जेएनपीटी देश का सबसे बड़ा कंटेनर बंदरगाह है। देश के कुल कंटेनर कार्गो में इस बंदरगाह की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक की है।

जेएनपीटी सेज के विकास प्रस्ताव की मसौदा रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘ इस सेज से 72,600 प्रत्यक्ष रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। इसमें 4,000 करोड़ रुपये का सार्वजनिक और निजी निवेश आकर्षित किया जा सकेगा। साथ ही इससे जेएनपीटी बंदरगाह का ट्रैफिक बढ़ेगा। इसके अलावा निवेशकों के लिए कारोबार की स्थिति को सुगम किया जा सकेगा।’’

 ⁠

रिपोर्ट में कहा गया है कि सेज से प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष कुल मिलाकर 1,50,000 रोजगार के अवसरों का सृजन करने की योजना है।

सेज के विकास से आवास की जरूरत को जेएनपीटी और सिडको की आवासीय योजनाओं से पूरा किया जाएगा।

प्रस्ताव के मसौदे के अनुसार, इस परियोजना का विकास चरणबद्ध तरीके से किया जाएगा। जेएनपीटी परियोजना के लिए पूरा वित्तपोषण उपलब्ध कराएगी।

भाषा अजय

अजय

अजय


लेखक के बारे में