जेएसपीएल बोर्ड ने जिंदल पावर के विनिवेश को मंजूरी दी

जेएसपीएल बोर्ड ने जिंदल पावर के विनिवेश को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - April 27, 2021 / 05:53 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल (भाषा) जिंदल पावर एंड स्टील (जेएसपीएल) ने मंगलवार को कहा कि उसके बोर्ड ने जिंदल पावर में अपनी पूरी इक्विटी हिस्सेदारी वर्ल्डवन को 3015 करोड़ रुपये में बेचने को मंजूरी दी है। वर्ल्डवन प्रवर्तक समूह की एक कंपनी है।

जेएसपीएल ने शेयर बाजार को बताया उसके बोर्ड ने जिंदल पावर में अपनी पूरी इक्विटी हिस्सेदारी (कुल जारी और चुकता पूंजा का 96.42 प्रतिशत) के विनिवेश को मंजूरी दी है और ये शेयर वर्ल्डवन प्राइवेट लिमिटेड को बेचे जाएंगे, जो प्रवर्तक समूह की एक कंपनी है।

कंपनी ने बताया कि इस नकद सौदे की राशि 3,015 करोड़ रुपये है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय