जेएसपीएल का दूसरी तिमाही इस्पात उत्पादन 18 प्रतिशत बढ़कर 23.5 लाख टन पर पहुंचा

जेएसपीएल का दूसरी तिमाही इस्पात उत्पादन 18 प्रतिशत बढ़कर 23.5 लाख टन पर पहुंचा

  •  
  • Publish Date - October 6, 2020 / 08:51 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:54 PM IST

नयी दिल्ली, छह अक्टूबर (भाषा) निजी क्षेत्र की कंपनी जिंदल स्टील एण्ड पावर लिमिटेड (जेएसपीएल) ने मंगलवार को कहा कि जुलाई से सितंबर 2020 तिमाही में उसका एकीकृत इस्पात उत्पादन एक साल पहले की इसी अवधि के उत्पादन के मुकाबले 18 प्रतिशत बढ़कर 23.50 लाख टन पर पहुंच गया।

कंपनी ने बयान में कहा है कि दूसरी तिमाही में उसकी बिक्री भी 30 प्रतिशत उछलकर 24.10 लाख टन तक पहुंच गई। इससे एक साल पहले जुलाई से सितंबर अवधि के दौरान कंपनी का उत्पादन 19.90 लाख टन रहा था जबकि बिक्री 18.50 लाख टन रही थी।

कंपनी के मुताबिक तिमाही दर तिमाही आधार पर उसका उत्पादन दूसरी तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 23.50 लाख टन रहा है। वहीं अप्रैल- जून तिमाही में 20.70 लाख टन बिक्री के मुकाबले जुलाई सितंबर 2020 तिमाही में 24.10 लाख टन की बिक्री की गई।

बयान में कहा गया है कि इस दौरान इस्पात का निर्यात 7.40 लाख टन का हुआ जो कि उसकी कुल बिक्री में 38 प्रतिशत का योगदान है।

ओपी जिंदल समूह की कंपनी जेएसपीएल की इस्पात, बिजली, खनन और ढांचागत क्षेत्र में मौजूदगी है। कंपनी को पिछले सप्ताह ही भारतीय रेलवे से रेल आपूर्तिकर्ता कंपनी का दर्जा प्राप्त हुआ है।

भाषा

महाबीर

महाबीर