जेएसडब्ल्यू एनर्जी, डब्ल्यूबीएसईडीसीएल में 1,600 मेगावाट के ताप बिजली संयंत्र के लिए समझौता

जेएसडब्ल्यू एनर्जी, डब्ल्यूबीएसईडीसीएल में 1,600 मेगावाट के ताप बिजली संयंत्र के लिए समझौता

जेएसडब्ल्यू एनर्जी, डब्ल्यूबीएसईडीसीएल में 1,600 मेगावाट के ताप बिजली संयंत्र के लिए समझौता
Modified Date: March 13, 2025 / 05:23 pm IST
Published Date: March 13, 2025 5:23 pm IST

नयी दिल्ली, 13 मार्च (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी के साथ 1,600 मेगावाट की ताप बिजली परियोजना स्थापित करने के लिए बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर करने की घोषणा की।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इसके अलावा, उसे 350 मेगावाट के दो उत्कल ताप विद्युत संयंत्र की दूसरी इकाई के लिए वाणिज्यिक परिचालन तिथि (सीओडी) प्रमाणपत्र प्राप्त हुआ है।

इसमें कहा गया है कि पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (डब्ल्यूबीएसईडीसीएल) के साथ 800 मेगावाट की दो नई सुपर/अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल ताप विद्युत संयंत्र के लिए बिजली खरीद समझौते (पीपीए) पर हस्ताक्षर किए गए हैं।

 ⁠

पश्चिम बंगाल के सालबोनी में बनने वाली 1,600 मेगावाट की नई ताप विद्युत परियोजना अगले पांच साल में चालू होने वाली है।

संपूर्ण 1,600 मेगावाट क्षमता के लिए पीपीए पर 25 वर्षों के लिए हस्ताक्षर किए गए हैं। संयंत्र शक्ति बी नीति के तहत पश्चिम बंगाल को आवंटित घरेलू कोयले की आपूर्ति व्यवस्था का उपयोग करेगा।

आगामी उच्च मांग वाले मौसम से पहले उत्कल ताप विद्युत संयंत्र की दूसरी इकाई का चालू होना देश की बढ़ती बिजली मांग को पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

उत्कल ताप विद्युत संयंत्र घरेलू कोयले का उपयोग करता है और व्यापारिक बाजार और द्विपक्षीय अनुबंधों के माध्यम से बिजली बेचता है।

जेएसडब्ल्यू एनर्जी के संयुक्त प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) शरद महेंद्र ने कहा, “यह सबसे बड़ी नई क्षमता और जेएसडब्ल्यू एनर्जी द्वारा हस्ताक्षरित सबसे बड़ा पीपीए है। यह परियोजना स्थानीय रोजगार के अवसरों को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देने और क्षेत्र की आर्थिक वृद्धि में योगदान देने के लिए तैयार है। यह परियोजना आने वाले वर्षों के लिए एक स्थिर और विश्वसनीय बिजली आपूर्ति भी सुनिश्चित करती है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में