जेएसडब्ल्यू एनर्जी की इकाई को एसईसीआई से दो परियोजनाएं मिलीं
जेएसडब्ल्यू एनर्जी की इकाई को एसईसीआई से दो परियोजनाएं मिलीं
नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू एनर्जी ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसकी इकाई जेएसडब्ल्यू रिन्यू एनर्जी फाइव को सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एसईसीआई) से बैटरी ऊर्जा भंडारण प्रणाली से संबंधित दो परियोजनाएं मिली हैं।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इसके तहत कंपनी को 12 साल तक प्रति माह 10.8 लाख रुपये प्रति मेगावाट का निश्चित क्षमता शुल्क मिलेगा। इन परियोजनाओं की कुल क्षमता 500 मेगावाट/ 1000 मेगावाट है।
कंपनी ने बताया कि 500 मेगावाट/ 1000 मेगावाट की ऊर्जा भंडारण प्रणाली का मतलब है कि 500 मेगावाट की बैटरी दो घंटे तक पावर बैकअप दे सकती है। इस तरह इससे कुल 1,000 मेगावाट का उत्पादन होता है।
भाषा पाण्डेय
पाण्डेय

Facebook



