विदेशी बाजारों में कोकिंग कोयला खानों के अधिग्रहण की संभावनाएं तलाश रही है जेएसडब्ल्यू ग्रुप |

विदेशी बाजारों में कोकिंग कोयला खानों के अधिग्रहण की संभावनाएं तलाश रही है जेएसडब्ल्यू ग्रुप

विदेशी बाजारों में कोकिंग कोयला खानों के अधिग्रहण की संभावनाएं तलाश रही है जेएसडब्ल्यू ग्रुप

:   Modified Date:  May 28, 2023 / 04:15 PM IST, Published Date : May 28, 2023/4:15 pm IST

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) घरेलू कंपनी जेएसडब्ल्यू ग्रुप विदेशी बाजारों में कोकिंग कोयले की खदानों का अधिग्रहण करने की संभावनाएं तलाश कर रही है।

सूत्रों का कहना है कि इस्पात से लेकर निर्माण क्षेत्र में काम करने वाली जेएसडब्ल्यू ग्रुप ऑस्ट्रेलिया और मोजाम्बिक आदि देशों में खदानों के अधिग्रहण की सं‍भावनाएं तलाश रही है।

सूत्रों ने कहा, “जेएसडब्ल्यू ग्रुप खुद के इस्तेमाल के लिए मोजाम्बिक और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में कोकिंग कोयले की खदानों के अधिग्रहण की संभावनाएं तलाश रही है।”

उनका कहना है कि इन खानों से समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील को इस्पात निर्माण पर लागत घटाने में मदद मिलेगी।

इस संबंध में जेएसडब्ल्यू ग्रुप के प्रवक्ता ने कुछ कहने से इनकार किया।

जेएसडब्ल्यू स्टील इस्पात विनिर्माण ब्लास्ट फर्नेस मार्ग से करती है। इस प्रक्रिया में कच्चे माल के रूप में कोकिंग कोयले की जरूरत पड़ती है।

भाषा अनुराग अजय

अजय

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)