जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री फरवरी में 16.3 प्रतिशत बढ़कर 4,956 इकाई पर

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री फरवरी में 16.3 प्रतिशत बढ़कर 4,956 इकाई पर

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की खुदरा बिक्री फरवरी में 16.3 प्रतिशत बढ़कर 4,956 इकाई पर
Modified Date: March 1, 2025 / 03:28 pm IST
Published Date: March 1, 2025 3:28 pm IST

नयी दिल्ली, एक मार्च (भाषा) जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की इस साल फरवरी में खुदरा बिक्री 16.3 प्रतिशत बढ़कर 4,956 इकाई हो गई है।

पिछले साल इसी महीने में कंपनी ने 4,261 गाड़ियों की बिक्री की थी।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने शनिवार को बयान में कहा कि पिछले महीने थोक बिक्री 4,002 इकाई रही, जो फरवरी, 2024 में 4,595 इकाई थी।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि यह कमी कंपनी के हलोल संयंत्र में उत्पादन में अस्थायी कमी के कारण हुई, क्योंकि नए उत्पादों को पेश करने और विंडसर उत्पादन स्थिरीकरण के लिए संयंत्र में आवश्यक संशोधन किए गए थे।

कंपनी की इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) लाइनअप ने महीने के दौरान इसकी कुल बिक्री में 78 प्रतिशत का योगदान दिया। एमजी विंडसर की भारतीय यात्री ईवी खंड में बाजार पैठ बढ़ गई है और मॉडल ने कुल 15,000 इकाइयों का उत्पादन कर लिया है।

बयान में कहा गया है कि जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया अपने लक्जरी ब्रांड चैनल एमजी सेलेक्ट के तहत एमजी साइबरस्टर और एमजी एम9 की पेशकश के साथ आने वाले महीनों में अपने उत्पाद पोर्टफोलियो का विस्तार करने के लिए कमर कस रही है।

भाषा अनुराग पाण्डेय

पाण्डेय


लेखक के बारे में