जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की थोक बिक्री मार्च में नौ प्रतिशत बढ़ी

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की थोक बिक्री मार्च में नौ प्रतिशत बढ़ी

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की थोक बिक्री मार्च में नौ प्रतिशत बढ़ी
Modified Date: April 1, 2025 / 09:54 am IST
Published Date: April 1, 2025 9:54 am IST

नयी दिल्ली, एक अप्रैल (भाषा) जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की मार्च में थोक बिक्री सालाना आधार पर नौ प्रतिशत बढ़कर 5,500 इकाई हो गई, जबकि मार्च 2024 में यह 5,050 इकाई रही थी।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने बयान में कहा कि कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों कॉमेट, जेडएस ईवी और विंडसर की कुल बिक्री में 85 प्रतिशत से अधिक की हिस्सेदारी रही।

विंडसर की उसे पेश किए जाने के बाद से अब तक की सबसे अधिक मासिक बिक्री दर्ज की गई।

 ⁠

कंपनी ने कहा कि ईवी खंड की वृद्धि से पता चलता है कि उपभोक्ताओं ने कंपनी के इलेक्ट्रिक वाहनों को काफी हद तक अपनाया है।

भाषा निहारिका

निहारिका


लेखक के बारे में