जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की बिक्री अप्रैल में 23 प्रतिशत बढ़कर 5,829 इकाई
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की बिक्री अप्रैल में 23 प्रतिशत बढ़कर 5,829 इकाई
नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की अप्रैल में बिक्री सालाना आधार पर 23 प्रतिशत बढ़कर 5,829 इकाई हो गई।
मोटर वाहन विनिर्माता ने अप्रैल 2024 में 4725 वाहन बेचे थे।
कंपनी बयान के अनुसार, एमजी विंडसर ईवी पेश किए जाने के बाद से लगातार सात महीनों तक अग्रणी इलेक्ट्रिक वाहन बनी हुई है।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



