जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की बिक्री जुलाई में 46 प्रतिशत बढ़ी
जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर की बिक्री जुलाई में 46 प्रतिशत बढ़ी
नयी दिल्ली, एक अगस्त (भाषा) जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया की जुलाई में बिक्री सालाना आधार पर 46 प्रतिशत बढ़कर 6,678 इकाई हो गई।
कंपनी ने जुलाई 2024 में 4,575 वाहन बेचे थे।
वाहन विनिर्माताओं के संगठन सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के आंकड़ों के अनुसार, अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की थोक बिक्री सालाना आधार पर 64 प्रतिशत घटकर 3,153 इकाई रह गई।
पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की थोक बिक्री 8,771 इकाई थी।
भाषा निहारिका
निहारिका

Facebook



