हलोल संयंत्र की क्षमता बढ़ा रही है जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, फरवरी में घट सकता है उत्पादन

हलोल संयंत्र की क्षमता बढ़ा रही है जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, फरवरी में घट सकता है उत्पादन

हलोल संयंत्र की क्षमता बढ़ा रही है जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर, फरवरी में घट सकता है उत्पादन
Modified Date: February 19, 2025 / 02:54 pm IST
Published Date: February 19, 2025 2:54 pm IST

नयी दिल्ली, 19 फरवरी (भाषा) जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया अपने पूरी तरह इलेक्ट्रिक ‘क्रॉसओवर यूटिलिटी’ वाहन विंडसर की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन बढ़ाने और अपनी प्रीमियम खुदरा शृंखला एमजी सिलेक्ट के तहत बेचे जाने वाले नए उत्पादों की तैयारी के तहत हलोल संयंत्र में सुविधाओं का विस्तार कर रही है।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया ने बुधवार को कहा कि उसे हलोल संयंत्र में सुधार की वजह से इस महीने उसके उत्पादन में कमी आने की संभावना है। कंपनी विंडसर की 15,000 इकाइयों का उत्पादन कर चुकी है।

हलोल संयंत्र की वार्षिक उत्पादन क्षमता एक लाख इकाई से अधिक है और 2027 तक इसे बढ़ाकर तीन लाख इकाई तक करने की योजना है।

 ⁠

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया अपने पोर्टफोलियो में विविधता ला रही है और 2025 की पहली छमाही में कंपनी के नए ‘एक्सेसिबल लक्जरी’ ब्रांड चैनल ‘एमजी सिलेक्ट’ के तहत पूरी तरह इलेक्ट्रिक वाहन ‘एमजी साइबरस्टर’ और इलेक्ट्रिक ‘लिमोसिन एमजी एम9’ को पेश किया जाएगा।

जनवरी में आयोजित ‘भारत मोबिलिटी वैश्विक प्रदर्शनी-2025’ में दो नए मॉडल पेश किए गए थे।

जेएसडब्ल्यू एमजी मोटर इंडिया के उप-प्रबंध निदेशक बीजू बालेंद्रन ने बयान में कहा, “विंडसर की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए हम हलोल संयंत्र की क्षमता बढ़ा रहे हैं। इसके अतिरिक्त, हम ‘एमजी सिलेक्ट’ के तहत नए उत्पादों के लिए तैयारी सुनिश्चित करने के लिए इस सुविधा में कुछ संशोधन कर रहे हैं। ये उत्पाद इस वर्ष की पहली छमाही में पेश किए जाने वाले हैं।”

उन्होंने कहा, “इसलिए, हम फरवरी माह के दौरान उत्पादन में कमी की आशंका जता रहे हैं, जिससे इस अवधि के दौरान हमारी थोक बिक्री पर अस्थायी रूप से असर पड़ सकता है।”

भाषा अनुराग अजय

अजय


लेखक के बारे में