नयी दिल्ली, 11 नवंबर (भाषा) जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने समग्र आर्थिक स्थिति में आए सुधार और मांग की स्थिति बेहतर होने से चालू वित्त वर्ष में 1,000 करोड़ रुपये की आय का लक्ष्य तय किया है।
पेंट कारोबार की इस नई कंपनी ने एक बयान में कहा कि अक्टूबर 2021 में उसकी बिक्री 100 करोड़ रुपये से अधिक रही।
जेएसडब्ल्यू पेंट्स ने कहा, ‘‘100 करोड़ रुपये मासिक बिक्री के मील के पत्थर को पार करने के बाद जेएसडब्ल्यू पेंट्स वित्त वर्ष 2021-22 में 1,000 करोड़ रुपये की आय हासिल करने के लक्ष्य की ओर तेजी से बढ़ रही है।’’
जेएसड्ब्लयू पेंट्स ने कारोबार शुरू करने के 100 हफ्तों में ही अपनी अखिल भारतीय मौजूदगी दर्ज करा दी है।
भाषा पाण्डेय प्रेम