जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में बढ़कर 4,191 करोड़ रुपये
जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में बढ़कर 4,191 करोड़ रुपये
नयी दिल्ली, 21 मई (भाषा) विभिन्न कारोबार से जुड़े जेएसडब्ल्यू समूह की कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में उछलकर 4,191 करोड़ रुपये पहुंच गया। कंपनी के अनुसार लाभ में वृद्धि का कारण मजबूत घरेलू और निर्यात मांग तथा इस्पात की कीमतों में वृद्धि है।
जेएसडब्ल्यू स्टील ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में कंपनी को 188 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी की कुल एकीकृत आय 2020-21 की जनवरी-मार्च तिमाही में बढ़कर 27,095 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 18,009 करोड़ रुपये थी।
एकल आधार पर जेएसडब्ल्यू स्टील का शुद्ध लाभ आलोच्य तिमाही में बढ़कर 4,018 करोड़ रुपये रहा जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 242 करोड़ रुपये था।
कंपनी की एकल आधार पर आय 2020-21 की चौथी तिमाही में 24,593 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 15,423 करोड़ रुपये थी।
जेएसडब्ल्यू स्टील ने अलग से एक बयान में कहा कि एकीकृत और एकल दोनों आधार पर उसका तिमाही शुद्ध लाभ अबतक का सर्वाधिक है।
कंपनी का कर्ज 2020-21 के दौरान 858 करोड़ रुपये घटकर करीब 15,000 करोड़ रुपये पर आ गया।
जेएसडब्ल्यू स्टील ने कहा कि चौथी तिमाही में बेहतर प्रदर्शन का कारण मजबूत घरेलू और निर्यात मांग तथा इस्पात की कीमतों में वृद्धि है।
कंपनी ने यह भी कहा है कि वह 2021-22 से 2023-24 के दौरान ओड़िशा, कर्नाटक और जम्मू कश्मीर में विभिन्न परियोजनाओं पर 25,115 करोड़ रुपये पूंजी व्यय करेगी।
भाषा
रमण मनोहर
मनोहर

Facebook



