लायंसगेट इंडिया के नए ‘प्रोजेक्ट‘ में जुगल हंसराज भी आएंगे नजर |

लायंसगेट इंडिया के नए ‘प्रोजेक्ट‘ में जुगल हंसराज भी आएंगे नजर

लायंसगेट इंडिया के नए ‘प्रोजेक्ट‘ में जुगल हंसराज भी आएंगे नजर

:   Modified Date:  May 17, 2024 / 04:21 PM IST, Published Date : May 17, 2024/4:21 pm IST

मुंबई, 17 मई (भाषा) अभिनेता जुगल हंसराज निर्माण कंपनी लायंसगेट इंडिया के नए ‘प्रोजेक्ट’ में नजर आएंगे।

इस नए ‘प्रोजेक्ट’ का शीर्षक अभी तक तय नहीं किया गया है। यह फिल्म है या वेब सीरिज इसकी जानकारी भी निर्माताओं ने साझा नहीं की है। इसमें सुनील शेट्टी और पूजा भट्ट भी दिखाई देंगे।

निर्माण कंपनी ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर जुगल हंसराज के किरदार की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘‘ ऐसी दुनिया जहां असली मंशाएं छिपी हैं और अराजकता का राज है…वहां वह खुद को झोंकने को तैयार हैं। लायंसगेट इंडिया के नए ‘प्रोजेक्ट‘ के साथ…’’

‘मोहब्बतें’, ‘सलाम नमस्ते’ और ‘कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हंसराज ने कहा कि इस नई भूमिका में गंभीर एवं भयावह पक्ष को सामने लाना बेहद रोमांचक और चुनौतीपूर्ण रहा।

उन्होंने कहा, ‘‘ यह अज्ञात क्षेत्र में प्रवेश करने जैसा है। मैं इस यात्रा को दर्शकों के साथ साझा करने को उत्साहित हूं..’’

अभिनेता हाल ही में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ अभिनीत एक्शन फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आए थे।

भाषा निहारिका

निहारिका

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)