कजारिया सेरामिक्स अपने प्लाईवुड कारोबार को बंद करेगी
कजारिया सेरामिक्स अपने प्लाईवुड कारोबार को बंद करेगी
नयी दिल्ली, छह मई (भाषा) टाइल्स कारोबार की दिग्गज कंपनी कजारिया सेरामिक्स ने घाटे में चल रहे अपने प्लाईवुड कारोबार को बंद करने का फैसला किया है।
कंपनी के निदेशक मंडल ने पूर्ण-स्वामित्व वाली अनुषंगी इकाई कजारिया प्लाईवुड के परिचालन को बंद करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने मंगलवार को इस फैसले की सूचना शेयर बाजार को दी।
कंपनी ने प्लाईवुड कारोबार में किए गए 112.38 करोड़ रुपये के निवेश और ऋण को पूरी तरह से चुका दिया है और 30 जून, 2025 तक इसे बंद कर दिए जाने की उम्मीद है।
जनवरी-मार्च तिमाही में कजारिया सेरामिक्स का एकीकृत लाभ 58.6 प्रतिशत घटकर 43.18 करोड़ रुपये रह गया जो एक साल पहले की समान अवधि में 104.27 करोड़ रुपये था।
कजारिया सेरामिक्स के चेयरमैन अशोक कजारिया ने बयान में कहा, ‘‘मार्च तिमाही में हमारा शुद्ध लाभ एक साल पहले के 102 करोड़ रुपये की तुलना में 43 करोड़ रुपये रहा। ऐसा प्लाईवुड कारोबार के संयुक्त उद्यम भागीदारों और विक्रेताओं के साथ समझौते के लिए अतिरिक्त प्रावधान किए जाने से हुआ है।’’
आलोच्य तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व मामूली रूप से 1.13 प्रतिशत बढ़कर 1,221.85 करोड़ रुपये हो गया।
समूचे वित्त वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी का लाभ 30.57 प्रतिशत घटकर 300.02 करोड़ रुपये रहा, जबकि कुल राजस्व 3.6 प्रतिशत बढ़कर 4,635.07 करोड़ रुपये हो गया।
भाषा प्रेम प्रेम अजय
अजय

Facebook



