कामधेनु का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 39 प्रतिशत बढ़कर 21 करोड़ रुपये

कामधेनु का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 39 प्रतिशत बढ़कर 21 करोड़ रुपये

कामधेनु का शुद्ध लाभ जून तिमाही में 39 प्रतिशत बढ़कर 21 करोड़ रुपये
Modified Date: August 11, 2025 / 09:10 pm IST
Published Date: August 11, 2025 9:10 pm IST

नयी दिल्ली, 11 अगस्त (भाषा) कामधेनु लिमिटेड का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में सालाना आधार पर 39 प्रतिशत बढ़कर 21.4 करोड़ रुपये रहा। मुख्य रूप से राजस्व में वृद्धि के कारण कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कामधेनु ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि वित्त वर्ष 2024-25 की अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध लाभ 15.4 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने कहा कि जून 2025 को समाप्त तिमाही में परिचालन राजस्व बढ़कर 196 करोड़ रुपये हो गया जो एक साल पहले इसी तिमाही में 184.5 करोड़ रुपये था।

 ⁠

कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) सतीश कुमार अग्रवाल ने कहा, ‘‘हमने साल की शुरुआत मजबूत आधार पर की, राजस्व में सालाना आधार पर छह प्रतिशत की वृद्धि हुई। रॉयल्टी आय में पर्याप्त वृद्धि के कारण लाभ में तेज वृद्धि हुई।’’

रॉयल्टी से प्राप्त राजस्व 41.5 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 34.8 करोड़ रुपये था।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण


लेखक के बारे में