कर्नाटक ने 2021-22 से 2024-25 के बीच 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया आकर्षित: अध्ययन
कर्नाटक ने 2021-22 से 2024-25 के बीच 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया आकर्षित: अध्ययन
बेंगलुरु, चार सितंबर (भाषा) कर्नाटक ने अत्यधिक जीवंत एवं प्रगतिशील निवेश माहौल के दम पर राज्य में वित्त वर्ष 2021-22 और 2024-25 के बीच 12 लाख करोड़ रुपये से अधिक के नए निवेश प्रस्ताव आकर्षित किए हैं। एमएसएमई निर्यात संवर्धन परिषद के एक अध्ययन में यह बात सामने आई है।
इसमें कहा गया कि राज्य में निवेश का माहौल रणनीतिक बुनियादी ढांचा परियोजनाओं, दूरदर्शी नीतिगत ढांचे, प्रतिभा एवं नवाचार परिवेश के साथ-साथ मजबूत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) का समर्थन करता है।
बृहस्पतिवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, एमएसएमई निर्यात संवर्धन परिषद द्वारा ‘प्रगतिशील कर्नाटक में निवेश, विकास एवं वृद्धि: 2021-22 से 2024-25’ पर एक अध्ययन से यह बात सामने आई है।
एमएसएमई ईपीसी के चेयरमैन डी. एस. रावत ने कहा, ‘‘ उक्त अवधि में घोषित नई निवेश परियोजनाओं की राशि 12,01,175 करोड़ रुपये थी। पूरी हुई परियोजनाएं 1,40,476 करोड़ रुपये की थीं। इस अवधि में 36,078 करोड़ रुपये मूल्य की लंबित परियोजनाओं को ‘पुनर्जीवित’ किया गया। 9,49,370 करोड़ रुपये की निवेश परियोजनाएं कार्यान्वयन के विभिन्न चरणों में थीं। ये आंकड़े सेंटर फॉर मॉनिटरिंग ऑफ इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) से प्राप्त किए गए हैं।’’
नीति आयोग का हवाला देते हुए एमएसएमई ईपीसी ने कहा कि कर्नाटक नवाचार में भारत में अग्रणी है और देश के निर्यात में 20 प्रतिशत का योगदान देता है।
भाषा निहारिका अजय
अजय

Facebook



