कर्नाटक सरकार ने 27,600 करोड़ रुपये के 13 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

कर्नाटक सरकार ने 27,600 करोड़ रुपये के 13 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी

  •  
  • Publish Date - October 24, 2025 / 07:35 PM IST,
    Updated On - October 24, 2025 / 07:35 PM IST

बेंगलुरु, 24 अक्टूबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई राज्य उच्च-स्तरीय मंजूरी समिति की बैठक में कुल 27,607.26 करोड़ रुपये के 13 निवेश प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि इन स्वीकृत परियोजनाओं से लगभग 8,704 प्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है।

राज्य के विशाल एवं मध्यम उद्योग मंत्री एम बी पाटिल ने कहा कि इन मंजूरियों में 11 नए निवेश प्रस्ताव और दो अतिरिक्त निवेश के प्रस्ताव शामिल हैं।

पाटिल ने एक बयान में कहा कि स्वीकृत प्रस्तावों में 27,228.51 करोड़ रुपये के नए निवेश शामिल हैं, जबकि विस्तार परियोजनाओं के लिए 378.75 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा।

भाषा योगेश प्रेम

प्रेम