करुड़ वैश्य बैंक का कारोबार 1.25 लाख करोड़ रुपये के पार

करुड़ वैश्य बैंक का कारोबार 1.25 लाख करोड़ रुपये के पार

  •  
  • Publish Date - April 5, 2022 / 04:49 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

चेन्नई, पांच अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु स्थित करुड़ वैश्य बैंक (केवीबी) का 31 मार्च, 2022 तक कुल कारोबार 1.25 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया। बैंक ने मंगलवार को एक बयान में यह जानकारी दी है।

बैंक ने बयान में कहा कि इस दौरान उसकी कुल जमा 68,676 करोड़ रुपये है, जबकि अग्रिम या ऋण 58,086 करोड़ रुपये है। इस तरह बैंक का कुल मिलाकर 1,26,762 करोड़ रुपये बैठता है।

बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) रमेश बाबू ने कहा, ‘‘यह बैंक के 100 से अधिक वर्षों के इतिहास में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हम अपने सभी ग्राहकों के विश्वास और उनके समर्थन के लिए आभारी हैं।’’

करुड़ वैश्य बैंक के पास 789 शाखाओं और 1,639 एटीएम का नेटवर्क है।

भाषा रिया

भाषा रिया अजय

अजय